HarishChandra Post Graduate College, Varanasi (UP) हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी (उ0प्र0) Affiliated by: MAHATMA GANDHI KASHI VIDYAPITH, VARANASI


(1) स्नातकोत्तर कक्षाओं में तीन वर्ष से अधिक अन्तराल (2019 के पूर्व स्नातक उत्तीर्ण) के प्रवेशार्थी का प्रवेश नहीं होगा।
(2) स्नातक कक्षाओं में सन् 2019 से पहले इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं लिया जायेगा ।
(3) सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व कालेज की विवरणिका डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ ले। एक बार आवेदन करने के बाद किसी भी दशा में आवेदन राशि वापस नहीं किया जायेगा।
(4) विधि की कक्षाओं में आवेदन हेतु समय अन्तराल की बाध्यता नहीं है।
(5) स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विधि प्रथम वर्ष की कक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन सही-2 पूर्ण रूप से भरेगें, अपूर्ण आवेदन भरने की दशा में सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।


अगर आप का पेमेन्ट आप के एकाउंट से कट गया हो और भुगतान रसीद प्राप्त न हो रहा हो तो 24 घंटे प्रतीक्षा करे| भुगतान रसीद 24 घंटे बाद भी प्राप्त न हो तो पूर्ण विवरण के साथ entrancehelpdesk102@gmail.com पर मेल करें |


Help Desk

 10:30 AM to 06:00 PM (Mon - Sat)